Pune 4/3/25
दिल्ली 10 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बारामद

इस दौरान उनसे पूछताछ करने पर उनकी पहचान पूजा (32 साल) पत्नी बबलू और संजू देवी (50 साल) पत्नी जगन्नाथ महतो के रूप में हुई. डीसीपी ने बताया कि पूजा के पास से 6.246 किलोग्राम गांजा और संजू देवी के पास से 4.150 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया और गीता कॉलोनी थाने में धारा 20 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किय
ट्रॉली बैग में भरकर ऑटो से आता था गांजा

डीसीपी ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे बिहार के सुपौल जिले से सूरज नाम के शख्स से गांजा लाकर दिल्ली के झुग्गी इलाकों में सप्लाई करती थीं. वे यह माल गीता कॉलोनी स्थित झुग्गी इलाकों में छोटे स्तर पर बेचती थीं. पुलिस के मुताबिक, ये गांजा ऑटो और ट्रॉली बैग की मदद से लाया जाता था, ताकि शक न हो. फिलहाल पुलिस अब गांजा सप्लाई करने वाले मुख्य सरगना सूरज और उसके नेटवर्क की तलाश में है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि दिल्ली में और कौन-कौन इस धंधे से जुड़ा है.
बता दें इस इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित की गई टीम में एसआई सत्यदेव पंवार, एसआई सतीश कुमार, एएसआई हिटलर सिंह, HC संजीव कुमार, HC वेदपाल सिंह, HC विनय कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक गुप्ता, महिला कॉन्स्टेबल शिवानी और पूजा, DHG कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार शामिल थे. जबकि इस ऑपरेशन की निगरानी ACP ऑपरेशन शाहदरा, गुरुदेव सिंह और DCP शाहदरा, प्रशांत प्रिया गौतम द्वारा की गई.





Users Today : 10
Users Yesterday : 3